रेनवाल माजी: रेनवाल माजी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप तहसील कार्यालय व जलदाय विभाग का बुधवार 10:30 बजे उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने औचक निरीक्षण किया। साथ ही मौजूद रहे सहायक प्रशासनिक अधिकारी सनी मीणा। सीएचसी में सफाई व्यवस्था सहित दवाइयो की जांच की उपखंड अधिकारी राजेश मीणा ने चिकित्सकों को समय पर आने के लिए पाबंद किया। मरीजों की देखभाल में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही वार्डों की व्यवस्थाओं की जांच की गई।और निर्देश दिया गया कि जल्द एक्स-रे मशीन को शुरू किया जाए।मरीजो को दी जाने वाली दवाइयो व स्टोर की भी जांच की। साथ ही उप तहसील का भी औचक निरीक्षण किया गया। उप तहसील में उपस्थित नायब तहसीलदार गिरधारी लाल पारीक को निर्देश दिया गया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेनवाल माजी के खेल मैदान को लेकर हो रहे अतिक्रमण को जल्द नाप, चौक करके हटाया जाए। नायब तहसीलदार गिरधारी लाल पारीक ने कहा कि संबंधित अतिक्रमण के बारे में जिला कलेक्टर को सूचना भिजवा दी गई है जल्द समाधान कर दिया जाएगा। वहीं जलदाय विभाग की सप्लाई को लेकर आ रही शिकायतों को उपखंड अधिकारी ने जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता मोहित शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाए।सुचारू रूप से ग्रामीणों को पानी की सप्लाई दी जाए। उपखंड अधिकारी राजेश मीणा ने मांड्या बिहार कॉलोनी में जाकर पानी की जानकारी ली।कनिष्ठ अभियंता मोहित शर्मा ने कहा अति शीघ्र ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
: