मोहम्मद रफी की याद में 28 जुलाई को आयोजित होगा कार्यक्रम ‘आज पुरानी राहों से’: जिज्ञासा पूनियां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया पोस्‍टर का विमोचन

जयपुर में पिछले 43 साल से मोहम्मद रफी की याद में निरंतर आयोजित कर रहे हैं संगीत संध्या

जयपुर। शहर के सुपर सिंगर मोहन कुमार बालोदिया का अमर गायक मोहम्मद रफी को उनकी पुण्य तिथि पर स्वरांजलि देने का सिलसिला लगातार 44वें साल भी जारी रहेगा। बालोदिया ने बताया कि हालांकि रफी की पुण्य तिथि 31 जुलाई को है पर वो इस बार ये कार्यक्रम 28 जुलाई को शाम 6.00 बजे से बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘आज पुरानी राहों से’ शीर्षक से आयोजित करेंगे। जिसके पोस्‍टर का विमोचन जिज्ञासा पूनियां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया। इस अवसर पर मोहन बालोदिया, सुरेन्‍द्र पाल सिंह कुमावत ज्योतिष, रश्मि बालोदिया, जयसिंह गुडीवाल, राकेश सोनी, संदीप कुमावत, शांतिलाल जाख़टिया, सोहनलाल तांबी, राजेश कूलवाल, सुनील कुमावत, अशोक जैन सहित बड़ी संख्‍या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे। 

 

बालोदिया बताते हैं कि मोहम्मद रफी के निधन के बाद से वो परिस्थिति चाहे कैसी भी हो हर साल मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि के मौके पर एक कार्यक्रम अवश्य करते हैं यह बात दीगर है कि हर साल इसके आयोजन की तिथि वो सुविधानुसार जुलाई के अंतिम सप्ताह में तय करते हैं। इस बार देश के कोने-कोने से संगीत प्रेमी कार्यक्रम सुनने के लिए पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद रफी की याद में पहली संगीत संध्या रफी के निधन के कुछ घंटों बाद ही घर के कमरे में आयोजित की थी उसके बाद इन कार्यक्रमों का सिलसिला जवाहर कला केन्द्र, महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम सहित शहर के कई ऑडिटोरियम में होता हुआ अब पिछले कुछ सालों से शहर के सबसे चर्चित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। संगीत संध्या का शीर्षक भी वो हर साल बदल लेते हैं। इस बार वो ‘आज पुरानी राहों से’ शीर्षक से कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

*ये कलाकार देंगे प्रस्तुति*कार्यक्रम में मोहन बालोदिया के अलावा राजस्थान की लता मंगेशकर के नाम से मशहूर गायिका  रश्मि बालोदिया, विधि आचार्य, निकिता कोका लालवानी, मनीषा जैन, नीना सक्सेना,  नागेश भटनागर, संजय भटनागर,  राजीव सक्सेना, कृष्ण कन्हैया मीना,राजीव माथुर, बेला माथुर, सुधीर शर्मा और देवेन्द्र सक्सेना एकल और युगत गीतों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम मीडिया संयोजक जयसिंह गुडीवाल होंगे। मंच संचालन प्रियंका कुमावत व अरूण किम्‍मतकर करेंगे। कार्यक्रम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश निःशुल्क रहेगा।