चौमूं। रींगस रोड स्थित मदन एग्रो पर लघु उद्योग भारती की मासिक बैठक का आयोजन मदनलाल पंवार की अध्यक्षता में किया गया। लघु उद्योग भारती जयपुर प्रांत की सबसे अहम इकाई मानी गई है। लघु उद्योग भारती में 50 सदस्य पूर्ण हो चुके हैं।
इकाई के अध्यक्ष ने बताया हंसराज जांगिड़ ने बताया कि चौमूं क्षेत्र की उद्योगों के सामने आ रही समझ समस्याओं का हम मासिक विवरण जयपुर प्रांत में भेज रहे हैं और जयपुर प्रांत के अधिकारियों के द्वारा हमारी सुनवाई भी की जा रही है। हमारी मांग को भी स्वीकार किया गया और चौमूं क्षेत्र में रिको क्षेत्र खोलने का भी आश्वासन दिया गया।
इकाई के सचिव आलोक जांगिड़ ने बताया की लघु उद्योग भारती उद्योगों के अलावा सामाजिक सरोकारों के कार्य भी करती है तथा चौमूं क्षेत्र में उद्योगों के सामने बिजली की एनओसी की और कॉलोनीयों में चल रहे उद्योगों के सामने वहां काम करने की जो कोई भी समस्या थी उनका ध्यान में रखते हुए अभी पिछली प्रांत की मीटिंग में उन सभी समस्याओं का विवरण दिया गया तथा उच्च अधिकारियों के द्वारा हमें जल्दी ही समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया गया। इकाई के वार्षिक प्रतिवेदन को सभी सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव चौथमल कुमावत, बाबूलाल जांगिड़, मालीराम जांगिड़, राजकुमार सैनी, नरेश कुमार जांगिड़, बिरधीचंद पंवार, हिमांशु जांगिड़, नरेश जांगिड़, कमलेश राजोतिया, दिनेश राजोतिया, पप्पू यादव, ललित कुमावत आदि मौजूद रहे।