नीमकाथाना - राजस्थान सरकार के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित कर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां प्रतिदिन आयोजित की जा रही है। इसी कडी में नीमकाथाना नगर परिषद् की और से स्वच्छता अभियान को लेकर मैराथन दौड़ आयोजित की गई। मैराथन दौड़ को कलक्टर शरद मेहरा ने रामलीला मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रामलीला मैदान पर चित्रकार सुरेश यादव व उनकी टीम में प्रदीप और नितेश शर्मा, बब्लु कटारिया व हरिराम सैनी ने रंगोली बनवाने मे विशेष भूमिका निभाई।और इस रंगोली के लिए रंगों का खर्च हनुमान भक्त मंडल नीम का थाना के द्वारा किया गया है और इस खुशी में इनकी भी सराहनीय पहल रही ।हनुमान भक्त मंडल धार्मिक व सार्वजनिक कार्य में हमेशा तत्पर रहता है । रंगोली के साथ अनेक मैराथन में दौड़ लगाने वाले महिलाओं ,पुरुषों व बच्चो ने हर्ष और उल्लास के साथ फोटो खिंचवाते नजर आये। ।और आराध्या देव खेड़ापति बालाजी के आशीर्वाद और हनुमान सेवा समिति द्वारा आयोजित राजस्थान का विशालतम रक्तदान शिविर 21 सितंबर 2024 शनिवार को रॉयल पैलेस मे आयोजित होगा। जिसका जन जागरण करने हेतु एक मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। और एक सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है।जाति विभेद से ऊपर उठकर यह आयोजन होता है और सभी समाज अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हैं। इसी भूमिका के निमित्त हनुमान भक्त मंडल नीमकाथाना द्वारा एक प्रेरणादायक रंगोली बनवाई गई ।और दौड़ में लगभग तीन हजार लोगों ने भाग लिया।
मैराथन दौड़ रामलीला मैदान से शुरू हुई जो की शाहपुरा रोड, सुभाष मंडी, कपिल मंडी, खेतड़ी मोड़ होते हुए रॉयल पैलेस पहुंची। जहां पर मैराथन दौड़ का समापन किया गया। इस दौरान जगह-जगह कई संगठन से जुड़े लोगों ने मैराथन दौड़ का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान रॉयल पैलेस में विधायक सुरेश मोदी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के बाद सभी लोगों को केशर का दूध पिलाया गया।
मैराथन दौड़ में भारत माता और वंदे मातरम के नारों के साथ शहर वासियों ने दौड़ लगाई। नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीणा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन को दस वर्ष पूर्ण होने पर थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता को सफल बनाने के लिए नगर परिषद् नीमकाथाना द्वारा शहर स्वच्छ रहे इसको लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है।
मैराथन दौड़ में नीम का थाना विधायक सुरेश मोदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल कुमार, नगर परिषद् आयुक्त सुरेश कुमार मीणा, तहसीलदार महेश कुमार ओला, प्रमोद बाजोर,, नगर परिषद् उपसभापति महेश मगोतिया, अनेक संगठन से जुड़े पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में शहर वासी मौजूद रहे।