बटालियन मुख्यालय गाडोता परिसर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह, एडीजीपी एसडीआरएफ डॉ. हवासिंह घुमरिया ने प्रदान किए अति उत्कृष्ट, उत्कृष्ट सेवा पदक तथा सर्वोत्तम सेवा चिन्ह
जयपुर। सराहनीय एवं बेदाग सेवाओं के लिए एसडीआरएफ कर्मियों को सम्मानित करने के लिए सोमवार को एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय गाडोता जयपुर पर सेवा पदक एवं सेवा चिन्ह वितरण समारोह आयोजित गया। राजेन्द्र सिंह सिसोदिया कमाण्डेन्ट, एसडीआरएफ, राजस्थान, जयपुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में डॉ. हवासिंह घुमरिया अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एसडीआरएफ द्वारा 11 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सेवा पदक एवं सेवा चिन्ह प्रदान कर प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। अति उत्कृष्ट सेवा पदक करणी सिंह कम्पनी कमाण्डर एवं हैड कांस्टेबल ओम सिंह, उत्कृष्ट सेवा पदक 2021 गुलाबाराम सहायक कमाण्डेन्ट, मोरपाल हैड कानि. तथा रमेश चन्द हैड कानि. को प्रदान किया गया। उत्कृष्ट सेवा पदक 2022 खजान सिंह प्लाटून कमाण्डर, करण सिंह हैड कानि. तथा रामपाल हैड कानि. को दिया गया। इसके अलावा सर्वोत्तम सेवा चिन्ह 2023 बीरबल सिंह हैड कानि. महेन्द्र सिंह हैड कानि. तथा हाकम खां हैड कानि. को प्रदान किये गये।
इस दौरान एडीजीपी एसडीआरएफ द्वारा जवानों को संबोधित किया गया एवं जवानों द्वारा किये गये अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की तथा एसडीआरएफ के ध्येय वाक्य ‘आपदा सेवार्थ कटिबद्धता’ से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। तत्पश्चात डॉ. हवासिंह घुमरिया एडीजीपी एसडीआरएफ ने राजेन्द्र सिंह सिसोदिया कमाण्डेन्ट एसडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय गाडोता परिसर का भ्रमण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।