दूदू। जिले में अब काम पूरी गति पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार
को अतिरिक्त जिला कलक्टर ने
राजकीय कार्यालयों में आने वाले
आमजन के परिवादों की सुनवाई के
संबंध में आदेश जारी किये है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल
परिहार ने आदेश जारी कर
बताया कि जिले के सभी राजकीय
कार्यालयों में प्रतिदिन आने वाले
आमजन विशेष रूप से वृद्धजन, दिव्यांगजन
एवं महिलाओं के परिवादों की त्वरित
सुनवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि
राजकीय कार्यालयों में आने वाले
परिवादी काफी दूरी तय कर आते है,
लेकिन पर्याप्त जानकारी के अभाव में
उनको इधर-उधर भटकना पड़ता है।
इसके लिए जिले के समस्त अधिकारियों व
कर्मचारियों को राजकीय कार्यालयों
में आने वाले समस्त परिवादियों की
त्वरित सुनवाई एवं आवश्यक कार्यवाही
कर परिवादों को संबंधित शाखा एवं
कार्मिक को भेजकर तत्परता से
परिवादी के परिवाद व कार्य का
निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।
नरैना रोड से तीन दिनों में
हटाने होंगे
अतिक्रमण..लापरवाही बरतने पर
लिया जाएगा गंभीर एक्शन!
दूदू जिला मुख्यालय पर सडक़ निर्माण,
साफ- सफाई एवं अतिक्रमण के संबंध में
समन्वय बैठक आयोजित, अतिरिक्त जिला
कलक्टर ने सडक़ पर अतिक्रमण पर
कारवाई करने के दिये निर्देश
दूदू। जिला मुख्यालय पर सडक़ निर्माण,
विद्युत व पेयजल आपूर्ति, साफ - सफाई तथा
यातायात व्यवस्था के संबंध विभिन्न
विभागों की समन्वय बैठक अतिरिक्त जिला
कलक्टर गोपाल परिहार की
अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में
आयोजित हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला
कलक्टर ने नरैना रोड पर चल
रहे सडक़ निर्माण, सडक़ के दोनों ओर
नाली निर्माण, शहर के अतिक्रमण
हटाने व साफ-सफाई व्यवस्था की
समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को
आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को
नरैना रोड़ से स्थाई अतिक्रमण को तीन
दिवस में हटाने के सख्त निर्देश दिए तथा
सडक़ के दोनों ओर नाली निर्माण
शीघ्र शुरू करने के लिए निर्देशित
किया।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के
अधिकारियों को खुदाई कार्य के
दौरान इंटरनेट, पेयजल व
टेलीफोन की लाइनो को ध्यान में रखते
हुए खुदाई करने, दूदू-नरैना रोड़ स्थित
नाले की डिजायन तैयार करने,
पीएचईडी के अधिकारियों को दूदू-
सांभर रोड़ पर बीसलपुर पेयजल की
पाइप लाइन शीघ्र डालने के निर्देश
दिए तथा जिले में विद्युत व पेयजल आपूर्ति की
समस्याओं को त्वरित रूप से निस्तारित
करने के भी निर्देशित संबंधित
अधिकारियों को दिये। बैठक में
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने फागी व
नरैना रोड़ पर शेष रहे विद्युत पोल
को शीघ्र शिफ्ट करने, 15 जून तक
सडक़ निर्माण कार्य पूरा करने के
निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय
राजमार्ग के अधिकारियों को 20 मई
तक सर्विस रोड़ के दोनों ओर ड्रेनेज की
सफाई पुन: शुरू कर फैरो कवर
लगाने तथा पुलिया के नीचे सडक़ की
मरम्मत करने के निर्देश दिए। इस दौरान
बैठक में तहसीलदार मदन परमार, नगर
परिषद् आयुक्त शिकेश कांकरिया,
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण
अभियंता गुरुशरण वर्मा, बीसलपुर
परियोजना के अधिशाषी अभियंता
योगेंद्र सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग के
प्रियरंजन, कनिष्ठ अभियंता राहुल
शर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित
रहे।
मालपुरा रोड़ पर निरीक्षण कर
अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल
परिहार ने बैठक के पश्चात पुलिस व
नगर परिषद अधिकारियों के साथ जिला
मुख्यालय के मालपुरा रोड़ का
निरीक्षण किया और सडक़ के दोनों
ओर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण का
जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने
सार्वजनिक निर्माण विभाग व नगर
परिषद के अधिकारियों से सडक़ की
लंबाई-चौड़ाई का नाप कराकर
सडक़ सीमा में हो रखे अतिक्रमण को चिन्हित
करने, अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर
जब्त करने तथा स्थाई अतिक्रमण को
हटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने
सडक़ के दोनों ओर अवैध रूप से खड़े
रहने वाले वाहनों पर कारवाई
कर जब्त करने व यातायात नियमों को
तोडऩे वाले वाहनों का चालान बनाने
के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित
किया। इस दौरान पुलिस उपअधीक्षक दीपक
खंडेलवाल, दूदू थानाधिकारी
इन्द्रप्रकाश,नगर परिषद आयुक्त
शिकेश कांकरिया सहित सभी संबंधित