मातृशक्ति सम्मेलन में 'बहनों के भाई नरेंद्र मोदी पुस्तक' का हुआ लोकार्पण

गंगापुर सिटी।जिला मुख्यालय दौसा स्थित एक निजी होटल में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अर्चना मीना द्वारा संकलित बहनों के भाई नरेंद्र मोदी पुस्तक का लोकार्पण किया गया।सम्मेलन में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए स्वावलंबी भारत अभियान की अखिल भारतीय सह-समन्वयक एवं स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय सह-महिला प्रमुख अर्चना मीना ने कहा कि स्त्री सर्व शक्तिमान है, बहती धारा का वेग बदल देने की उसमें शक्ति भी है और साहस भी। इसी लिये देश के हितार्थ प्राचीन काल से महिलाएँ सदैव अति महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका में रही हैं। चुनाव देश के उज्ज्वल भविष्य, उन्नति और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने की बागडोर देशवासियों के हाथ में सौंपने का समय है। योग्य को चुनने और अयोग्य को नकारने का समय है और इसमें मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है।अर्चना ने कहा कि नेतृत्व की बागडोर उसके हाथ में शोभा देती है जिसकी दृष्टि और संवेदनशीलता उस व्यक्ति के संघर्षों और समस्याओं को देख कर अनुभव कर सके जो स्वयं अपनी कठिनाइयों को दूर नहीं कर सकता हो। वर्षों के अंतराल के पश्चात आज देश को सौभाग्य से हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के रूप में एक ऐसा ही नेतृत्व प्राप्त हुआ है।

TAGS