जिस परिवहन निरीक्षक पर हुआ हमला; उसे ही किया एपीओ..आज से प्रदेशभर में अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी

राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने सौंपा परिवहन आयुक्त को ज्ञापन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग; मांगें पूरी नहीं होने पर आज दोपहर बाद से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान


जयपुर/चुरू। परिवहन निरीक्षक सुरेश कुमार बिश्नोई के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ रहा है। इस मामले में राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी ने आरोपियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर और परिवहन निरीक्षक को एपीओ किए जाने के विरोध में परिवहन आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। चौधरी ने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने पर आज दोपहर बाद से अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को डीटीओ ऑफिस के कर्मचारियों ने मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण बुधवार को काम भी प्रभावित हुआ।
चूरू डीटीओ ऑफिस के परिवहन निरीक्षक सुरेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि 19 जून को रंगदारी मांगने के आरोपी कमल जाट और लखविंदर सिंह ने हमला कर मारपीट की। साथ ही आरोपियों ने पोस मशीन तोड़ कर चालान बुक फाड़ दी। मामला दर्ज करवाने के करीब एक सप्ताह बाद भी पुलिस की ओर से मारपीट करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जब भी पुलिस को गिरफ्तारी के लिए पूछते है तो बोलते है की कार्रवाई चल रही है। इसके विरोध में हमारी यूनियन के बैनर तले यह विरोध प्रदर्शन किया है। सभी कर्मचारियों ने इसका साथ दिया है और पेन डाउन कर कार्य बहिष्कार किया है। गिरफ्तारी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
परिवहन निरीक्षक ने बताया कि उच्च अधिकारी हमारे समर्थन में हैं। हम अकेले नही हैं। आज से ्रपूरे राजस्थान में कार्य बहिष्कार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोपी खुलेआम घूम रहा है। हमें दिख रहा है तो पुलिस को भी दिखना चाहिए। गौरतलब है कि परिवहन निरीक्षक सुरेश कुमार बिश्नोई के खिलाफ 20 जून को मारपीट करने व एससीएसटी में मामला दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में परिवहन निरीक्षक सुरेश कुमार बिश्नोई को दोषी मानते हुए एपीओ किया गया है। जिसका भी कर्मचारी विरोध कर रहें हैं।