‘मतभेद’ भी खत्म हुए और ‘मनभेद’ भी..सरकार का बजट रिप्लाई भी खट्टा-मीठा!

अंत भला तो सब भला..
 

विधानसभा में 6 दिनों से चल रहा गतिरोध अंतत: हुआ खत्म, कांग्रेस विधायकों का निलंबन समाप्त, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल आखिर लाई रंग, पक्ष और विपक्ष की ओर से बजट पर हुई चर्चा 

देर शाम डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दिया बजट पर जवाब, कहा-पूर्व कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को कर्जे में डुबाया, हम उतारेंगे ये कर्ज, शायराना अंदाज में हुई नोंक-झोंक


जयपुर। विधानसभा में 6 दिन चले गतिरोध के बाद आखिरकार गुरुवार को पक्ष और विपक्ष की ओर से बजट पर चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष के भाषण के बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बतौर वित्त मंत्री के रूप में बजट पर रिप्लाई पेश किया। दीया कुमारी ने सरकार की ओर से पेश बजट उपलब्धियां को गिनाते हुए विपक्ष की न केवल खामियों को गिनाया, बल्कि पूर्ववर्ती सरकार के समय किए गए कार्यों की अपनी सरकार के 1 साल के कामकाज से तुलना की। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डूबने का काम किया। अब हमारी सरकार इस कर्ज को उतारने का काम कर रही है। सबका साथ सबका विकास के साथ बजट पेश किया है।
डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के बजट का हर वर्ग ने स्वागत किया है। सबका साथ, सबके विकास की धारणा के आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं। अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को लाभ पहुंचे, इस दिशा में हमारी सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही है। विपक्ष के साथी जो बजट पर सवाल उठा रहे हैं, उनमें से तो बहुत से विपक्ष के साथियों को तो बजट बहस में भाग लेने का मौका ही नहीं मिला। दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की जनता को कर्ज में डुबोने का आरोप गलत है। कर्ज में डुबाने का काम तो आपने (कांग्रेस) ने किया है, हम तो कर्ज उतारेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय भ्रष्टाचार, कुशासन, ध्रुवीकरण के चलते राजस्थान की जनता को जिस कर्ज के तले दबाया गया, उस कर्ज को भाजपा की डबल इंजन सरकार उतारेगी। उन्होंने कहा कि बजट में हर एक वर्ग का ध्यान रखा गया है। जो काम कांग्रेस ने 5 साल में नहीं किया, वह काम हमारी सरकार ने 1 साल में कर दिया। विपक्ष सिर्फ खामियां गिना सकता है, लेकिन उन्हें अपना दूसरा सकारात्मक चश्मा भी पहनना चाहिए। सरकार जो अच्छा काम कर रही है, उसको भी उन्हें एप्रिशिएट करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कई आंकड़े पेश किए, लेकिन उन्होंने उन आंकड़ों का अच्छे से होमवर्क नहीं किया। इसलिए वह गलत आंकड़े सदन में बोल गए।

जवाब में बोलीं डिप्टी सीएम, घोषणाएं समयबद्ध रूप से पूरी होंगी
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि हमारी सरकार बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने की दिशा में काम कर रही है. हमारी सरकार से जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे। हमारी हर एक बजट घोषणा समय पर पूरी होगी। दीया कुमारी ने कहा कि सर्वजन हिताय समावेशी विकास सुनिश्चित करते हुए अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करना हमारी सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अल्प कार्यकाल में ही 59 हजार से अधिक नियुक्तियां दीं, जबकि 1 लाख 73 हजार पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष रिफाइनरी चालू होने से 2000 करोड़ का अतिरिक्त वैट प्राप्त होगा। जितना काम कांग्रेस ने चुनावी साल में किया था, उससे ज्यादा काम हमने पहले साल में कर दिया।


बमुश्किल खत्म हो पाया गतिरोध, वापस लिया गया 6 विधायकों का निलंबन
इससे पहले राजस्थान विधानसभा में इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायकों का गतिरोध समाप्त हुआ। इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, ‘सदन में गोविंद सिंह डोटासरा ने जो टिप्पणी की उसके लिए मैं माफी चाहता हूं। सदन चलाना सत्ता पक्ष की पहली जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री जी आप जो निर्देश देंगे वह हम निर्णय लेंगे, जो घटना हुई है वह सही नहीं है। सदन को चलाने की विशेष जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की है, आप सदन के नेता हैं।’ वहीं इस मामले पर विधानसभ अध्यक्ष ने कहा, ‘गोविंद सिंह डोटासरा ने जो अमार्यदित शब्द बोले हैं उसके लिए वो माफी मांगे। गोविंद सिंह डोटासरा की माफी के बाद कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया।’


मुख्यमंत्री भजनलाल ने निभाई अहम भूमिका, रिकॉर्ड से हटेगा अमर्यादित शब्द 
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया किया इंदिरा गांधी के लिए जो अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया गया था, उसे रिकॉर्ड से हटा दें। इस पूरे मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा, ‘थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता है। अध्यक्ष पर विश्वास रखना चाहिए। हमें व्यवहार और आचरण सही रखना चाहिए। विपक्ष के नेताओं ने खेद व्यक्त किया और क्षमा मांगी। उनको अनुशासन का पालन करने के लिए सुनिश्चित करेंगे। जो टिप्पणियां हुई हैं वो इतिहास में कलंक के बराबर होंगी। जो टिप्पणियां हुईं वो क्षमा योग्य नहीं थी। अब जो भी डायस पर आएगा, उसको निलंबित माना जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘बाहर आलोचना करो और अंदर हाथ पैर पकड़ो ये गलत है। इस दौरान पूरे प्रकरण में निलंबित किए गए 6 विधायकों का निलंबन वापस ले लिया गया। 


बोले जूली-कांग्रेस ने पहली बार दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाया, भाजपा सिर्फ दिखावा करती है
विधानसभा में बजट बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बीजेपी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहली बार एक दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाया, जबकि बीजेपी सिर्फ दलितों के नाम पर राजनीति कर रही है। उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले उन्हें पद दिया, फिर उनके ही दूदू जिले को खत्म कर दिया। टीकाराम जूली ने बजट को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बजट की घोषणाओं को लागू करने में ही मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के आंकड़ों में 12 दिन में 12 प्रतिशत का अंतर आ गया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने बजट पढ़ा जरूर, लेकिन पिछली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें मुख्यमंत्री के साथ नहीं बैठाया गया। इस बार साथ बिठाया तो गया, लेकिन बोलने नहीं दिया। इसके अलावा, जूली ने फोन टैपिंग मामले पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों पर गृह राज्य मंत्री उसी दिन जवाब दे देते तो गतिरोध नहीं बनता। लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण यह मुद्दा खिंचता रहा। टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस हमेशा दलितों को सशक्त बनाने के लिए काम करती रही है, जबकि बीजेपी केवल दिखावे की राजनीति करती है। 


दीया कुमारी ने की घोषणाएं, आपदा राहत के लिए 55 क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल, सडक़ों के लिए सैकड़ों करोड़ 
बजट पर जवाब के दौरान वित्त मंत्री ने घोषणाएं की। इनमें 55 क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल आपदा राहत के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। बीकानेर, भरतपुर, बाड़मेर समेत प्रमुख शहरों में अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। झालामंड में एसटीपी का निर्माण होगा। राजस्थान में सडक़ों का विस्तार होगा। सडक़ों के विभिन्न कार्यों के लिए 1870 करोड़ से अधिक की राशि खर्च किए जाने की घोषणा की। पेयजल के लिए 330 करोड़ से अधिक के कार्य चरणबद्ध रूप से करवाने की घोषणा की। वर्ष 2025-26 के लिए कृषि बजट में 14.67 प्रतिशत की वृद्धि की गई। एससी-एसटी और टीएसपी फंड्स को बढ़ाकर 1750 करोड़ किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अल्प कार्यकाल में ही 59 हजार से अधिक नियुक्तियां दी। 1 लाख 73 हजार पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया जारी है। वित्त् मंत्री ने कहा कि आगामी वर्ष रिफाइनरी चालू होने से 2000 करोड़ का अतिरिक्त वैट प्राप्त होगा। जितना काम कांग्रेस ने चुनावी साल में किया था। उससे ज्यादा काम हमने पहले साल में कर दिया।