नाहरपुरा उपखंड आनंदपुरी के अंतर्गत ब्लॉक आनंदपुरी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की और से संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएससी एवं सीएचसी में कार्यरत योग प्रशिक्षकों की बैठक सोमवार को आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से ब्लांक अध्यक्ष सतीश कुमार ताबियार उपाध्यक्ष भरत गरासिया और जिला अध्यक्ष हीरालाल बरजोड़ को नियुक्त किया गया सचिव लीला डामोर, मीडिया प्रभारी इंदिरा मालवीया और जिला महासचिव भरत कुमार ,जिला महामंत्री हितेश ताबियार,जिला सचिव जयकिशन एवं हमारे समस्त युवा साथी योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे सम्भागीय अध्यक्ष भगवानदास ताबियार, महासचिव महेन्द्र खराड़ी, भवानी शंकर डामोर ,दीपक बामनिया,भरत गरासिया सहित सभी योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे
: