जयपुर। छठी राजस्थान स्टेट पेंचेक सिलाट सीनियर एवं मास्टर चैम्पियनशिप बीकानेर स्थित मोहता जसवंत सिंह भवन में कल से यानि 11 व 12 मई को आयोजित की जाएगी। पेंचेक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट एवं राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चैयरमैन (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) डॉ. खानु खान बुधवाली ने बताया कि इंडोनेशिया मार्शल आर्ट्स पेंचेक सिलाट खेल भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। छठी राजस्थान स्टेट सीनियर एवं मास्टर पेंचेक सिलाट चैम्पियनशिप बीकानेर में आयोजित की जा रही है। आयोजन सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि पेंचेक सिलाट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता में 17 वर्ष से 45 वर्ष तक की सीनियर केटेगरी एवं 45 वर्ष से अधिक के मास्टर केटेगरी के महिला पुरुष भाग ले रहे हैं। स्टेट सेक्रेटरी पूरन जाट ने बताया कि चैम्पियनशिप में पेंचेक सिलाट खेल भारतीय विश्वविद्यालय संघ एआईयु तथा नेशनल गेम्स से संबद्ध है।