विधायक के बांदीकुई पहुंचने पर स्वागत के लिए बिछाए पलक पावड़े,लोगों ने जगह-जगह किया स्वागत

बांदीकुई। विधायक भागचंद सैनी टाकड़ा शनिवार को जब बांदीकुई पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए सैकड़ो लोग पलक पांवडे बिछाए खड़े रहे। उनके आगमन पर लोगों ने उनका जोरदार भव्य स्वागत किया और जयकारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया। दरअसल बांदीकुई को राज्य सरकार के बजट में करीब एक दर्जन से अधिक सौगातें मिलने के बाद विधायक भागचंद सैनी  एकाएक लोगों की जुबान पर आ गए हैं।
       उन्होंने भी अपने आलोचको को करारा जवाब देते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि वह भी विकास पुरुष कहलाने के हकदार हैं। ट्रॉमा सेंटर से लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित अन्य योजनाओं का पिटारा खुलवाने में विधायक काफी हद तक सफल रहे। खास तौर पर शहर के आगरा फाटक पर आरओबी निर्माण को हरी झंडी मिलने के बाद से वे लगातार लोगों के दिलों दिमाग में जोश और उत्साह का संचार के कारण भी बने। लिहाजा अपने लाडले विधायक के अपने क्षेत्र में पहुंचने पर लोगों ने फूल और मालाओं से लाद दिया। जगह-जगह पर उनके स्वागत के लिए स्वागत द्वार लगाए गए तो वहीं मिठाइयां बांटी गई। इस दौरान डीजे साउंड के जरिए लोगों में जोश और उत्साह नजर आया। लोग नाचते गाते हुए अपने विधायक को बांदीकुई शहर से होते हुए बढियाल रोड स्थित कार्यालय पर ले जा रहे थे। यह मौका भी उचित था और समय भी जब विधायक भागचंद सैनी टाकड़ा ने अपने शुरुआती कार्यकाल में बांदीकुई के विकास को पंख लगाए। खास तौर पर आरओबी निर्माण के अलावा आयुष्मान अस्पताल और विद्युत विभाग से जुड़ी अन्य समस्याओं के निपटारे के लिए जो योजनाएं बजट में दी गई उस पर भी वे बांदीकुई की जनता पर खरे उतरे। इस दौरान भाजपा नेता मक्खन सिंह गुर्जर,मनोज तोडवाल,नरसिंह सैनी,महेश झालानी सहित सेकंड दो लोग मौजूद थे।