दवाओं सहित सभी उपकरण भीगे; लाखों का नुकसान, हमारा समाचार द्वारा कई बार जागरुक किए जाने के बाद भी नहीं जागे जिम्मेदारी, तेज बारिश ने खोल दी अव्यवस्था की पोल
जयपुर। दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश अब आफत बनकर आई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को जयपुर के रेनवाल माजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पूरी तरह पानी भर गया और दवाओं सहित सभी उपकरण भी भीग गए। गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर हालत को लेकर हमारा समाचार ने पहले भी खबर प्रकाशित की थी लेकिन प्रशासन काम को लेकर लीपा पोती करता रहा। ऐसे में बारिश के कारण अस्पताल में रखी लाखों रुपए की दवाइयां व उपकरण पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में करंट भी दौड़ रहा है जिस कारण मरीजों को दवा भी नहीं दी जा रही है। स्थानीय सरपंच संजय बुनकर मौके पर पहुंचे एवं उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। इस बीच पूरी अव्यवस्था इस कदर थी कि दवाइयों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा। जानकारी मिलने पर तहसीलदार जीआर बैरवा और नायब तहसीलदार गिरधारी लाल पारीक मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।