दूदू जिले के तीनों उपखंड मुख्यालयों पर हुआ जनसुनवाई का आयोजन

त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत आमजन की समस्याओं का किया गया निस्तारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दूदू व मौजमाबाद में किया जनसुनवाई का निरीक्षण

दूदू। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के दूसरे गुरूवार को जिले में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन तीनों उपखंड मुख्यालय पर किया गया। इसमें संबंधित उपखंड अधिकारियों ने आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई कर विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिले में आयोजित हुई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान दूदू उपखंड में उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, मौजमाबाद उपखंड में उपखंड अधिकारी बलवीर सिंह तथा फागी उपखंड में उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने जनसुनवाई करते हुए आमजन के परिवादों का निस्तारण किया। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान पेयजल, राजस्व, विद्युत, सडक़, अतिक्रमण से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से विभिन्न परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया जनसुनवाई का निरीक्षण
अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने दूदू व मौजमाबाद उपखंड मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई का निरीक्षण कर आमजन के परिवादों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई में उपस्थित नहीं होने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा मौजमाबाद के ग्राम तुम्बीपुरा में स्कूल जाने के रास्ते को सही कराने के संबंध में गलत जानकारी देने पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज आमजन के विभिन्न परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सभी संबंधित उपखंड स्तरीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।