प्रताप नगर पुलिस का एक्शन, अपहरण कर फिरौती मांगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अपह्रत युवक को भी करवाया बदमाशों के कब्जे से मुक्त, ऑनलाइन ठगी गिरोह से आरोपियों का ताल्लुक, वारदात में प्रयुक्त भी बरामद

जयपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने अपहरण और फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 18 अक्टूबर को परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका भाई एसकेआईटी कॉलेज गया था फिर घर नहीं लौटा। शाम को अपह्त भाई के फोन से मोबाईल पर कॉल आया कि तुम्हारा भाई हमारे पास है इसे छोडऩे के 60 हजार रूपये देने होंगे। इस संबंध में थाना करधनी से सम्पर्क किया गया। थाना करधनी की पुलिस टीम के सहयोग व बाबू लाल चौपड़ा के विशेष प्रयास से अपहरण की घटना को अन्जाम देकर फिरोती मांगने वाले आरोपी योगेन्द्र कुमार, विशाल वर्मा व अमन राजीव को डिटेन किया व मौके से एक कार आई-20 भी बरामद की तथा अपृहत युवक को मुक्त कराया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ऑन लाईन ठगी करने वालों को बैंक अकाउण्ट उपलब्ध करवाते है। फर्जी तरीके से बैंक अकाउण्ट बनवाकर, ऑन लाईन ठगी करने वालों को उपलब्ध करवाते हैं। उनके सम्पर्क में आने वाला कोई पैसे वाला है तो उसे बुलाकर उसका किडनैप कर लेते है फिर फिरौती मांगते है।