तैयारियों को लेकर क्रीड़ा परिषद की बैठक; कर्मचारियों के अवकाश रद्द, एनओसी नहीं मिली तो तो दर्शकों को नहीं मिलेगी अनुमति, डेडलाइन खत्म
एसएमएस स्टेडियम में 13 अप्रैल को होना है राजस्थान और बेंगलुरू का मैच, साउथ ब्लॉक स्थित वीआईपी स्टैंड अब तक अधूरा, टीमों के आने में महज 2 दिन शेष
जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में 13 अप्रेल को राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाएगा। खेल परिषद इस बार आईपीएल का आयोजन कर रही है। बुधवार को राजधानी में प्रस्तावित आईपीएल मैच को लेकर क्रीड़ा परिषद ने तैयारियों को बैठक आयोजित की। इसी सिलसिले में परिषद ने बड़ा निर्णय लेते हुए सभी कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। बुधवार को आयोजित बैठक में स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष नीरज के पवन ने कहा कि आईपीएल का आयोजन अब बेहद नजदीक है और इसकी सफलता परिषद की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि तैयारियां अंतिम रूप में है और मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को स्टेडियम सुपुर्द कर दिया जाएगा। बैठक में सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और सभी को मैच के आयोजन को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं सवाई मानसिंह स्टेडियम में वीआईपी स्टैंड पर संशय बरकरार है। कुछ समय पहले साउथ ब्लॉक स्थित इस स्टैंड का काम शुरू किया गया था, लेकिन अभी तक यह काम पूरा होता नजर नहीं आ रहा। इसे लेकर नीरज के पवन ने साफ तौर पर कहा है कि यदि स्टैंड का निर्माण पूरा नहीं होता है, तो 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले मुकाबले में दर्शकों को इस स्टैंड में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। हालांकि अभी तक इस स्टैंड की टिकट बिक्री शुरू नहीं हुई है।
नीरज के पवन ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन से जुड़े किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में सभी कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति अनिवार्य होगी। जिसके बाद छुट्टियों के दिन भी प्रतिदिन क्रीड़ा परिषद का कार्यालय खुलेगा और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात रहना होगा। खेल सचिव ने निर्देश दिए कि किसी भी कर्मचारी को इस दौरान अवकाश नहीं दिया जाएगा। यदि कोई अवकाश पर है, तो उसे तुरंत कार्य पर लौटना होगा।
साउथ पवेलियन पर संशय बरकरार, डेडलाइन के बाद भी काम जारी
साउथ पवेलियन का कार्य अभी जारी है और इसके 12 अप्रैल तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। जबकि बीसीसीआई को मैदान 48 घंटे पहले, यानी 11 अप्रैल तक हैंडओवर करना अनिवार्य है। जानकारी के अनुसार, साउथ पवेलियन वीआईपी अतिथियों के लिए आरक्षित है। लेकिन यदि यह सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरा तो वहां किसी को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसी स्थिति में वीआईपी अतिथियों को वेस्ट पवेलियन, जयपुर लाउंज या जोधपुर लाउंज में स्थानांतरित किया जा सकता है। हालांकि, इन स्थानों के टिकट पहले ही बिक चुके हैं, ऐसे में सवाल यह उठता है कि पहले से टिकट खरीद चुके आम दर्शकों का क्या होगा इस पर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। क्रीड़ा परिषद के सचिव नीरज कुमार पवन ने राजस्थान रॉयल्स को स्टेडियम कार्य के लिए 6 अप्रैल की डेडलाइन दी थी। बावजूद इसके, 9 अप्रैल तक भी काम जारी है और सचिव का मानना है कि यह कार्य 13 अप्रैल से पहले पूरा हो पाना संभव नहीं है।
मुख्यमंत्री देखेंगे मैच, तैयारियों पर उठने लगे सवाल
राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 13 अप्रैल को जयपुर में होने वाले आईपीएल मैच को खुद स्टेडियम में जाकर देखेंगे। ऐसे में तैयारियों की हकीकत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब तक न तो स्टेडियम का पवेलियन तैयार हो पाया है और न ही निर्माण को क्कङ्खष्ठ से स्वीकृति मिली है। यह स्थिति दर्शकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि स्टेडियम में चल रहे निर्माण को अब तक बीसीसीआई की मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में क्या क्रीड़ा परिषद नियमों की अनदेखी कर आयोजन को आगे बढ़ाएगी? क्या सुरक्षा मानकों से समझौता कर हजारों दर्शकों की जान जोखिम में डाली जाएगी?