सिद्धि विनायक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चौमूं अब मरीजों के लिए लाया बड़ी सौगात, मरीजों को अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मिलेगा निशुल्क परामर्श, रोगों की जांच एवं उपचार में भी मिलेगी भारी छूट
चौमूं/जयपुर। चौमूं क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर-दराज से आने वाले रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा सिद्धि विनायक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चौमूं अब मरीजों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। संभवत: यह पहली बार होगा जिसमें एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा पूरे दस दिनों तक ना सिर्फ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा बल्कि रोगों की जांच एवं उपचार में भारी छूट भी दी जाएगी। जानकारी के अनुसार सिद्धि विनायक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चौमूं में 10 दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर दिनांक 11 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक हर रोज आयोजित किया जाएगा। शिविर में फ्री सेवाओं के तौर पर ओपीडी परामर्श, आरबीएस शुगर जांच तो होगी ही साथ ही ईसीजी, सोनोग्राफी, एक्स रे, सीटी स्कैन में 50 फीसदी छूट एवं अन्य सभी जांचों में 25 फीसदी छूट दी जाएगी। शिविर में विशेष रियायतें भी दी जा रही है जिनमें, एंजियोग्राफी महज 3 हजार रुपए में, एंडोस्कोपी 300 रुपए में, डायलिसिस 600 रुपए में एवं बिना टांके के फोल्डेबल लेंस के साथ मोतियाबिंद ऑपरेशन महज 5 हजार में किया जाएगा। साथ ही सभी प्रकार के ऑपरेशन पर 30 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जा रही है। गौरतलब है कि सिद्धि विनायक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चौमूं अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त 200 बेडेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल है जिसमें विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जाती है।
यहां मिल रही अनुभवी चिकित्सकों द्वारा अत्याधुनिक विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं
सिद्धि विनायक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चौमूं में ह्रदय रोग से संबंधित एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी एवं हार्ट संबंधित सभी बीमारियों की जांच एवं इलाज उपलब्ध है। इसके साथ ही न्यूरोलॉजी संबंधित सिर की चोट, कमर दर्द, सीट की हड्डी में चोट, गर्दन, बांहों में झनझनाहट, हाथ-पैरों में कमजोरी/सुन्नपन लकवे के उपचार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। अस्पताल में यूरोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी संबंधित रोगों में किडनी एवं मूत्र संबंधित सभी बिमारियों की जांच, इलाज, ऑपरेशन एवं डायलिसिस, गैस्ट्रो एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में यहां पेट, आंत, लीवर से संबंधित बीमारियों की जांच, इलाज एवं ऑपरेशन, नेत्र रोग में सभी प्राकार के नेत्र रोगों की जांच, इलाज एवं ऑपरेशन की सुविधा बिना टांके के मोतियाबिंद का ऑपरेशन विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा किया जाता है। इसी प्राकार फे्रक्चर एवं जोड़ प्रत्यारोपण के तहत कूल्हे एवं घुटने का जोड़ प्रत्यारोपण (टीकेआर/टीएचआर) सभी प्राकार के फ्रेक्चर, रीढ़ की हड्डी, जोड़ों के दर्द का इलाज एवं ऑपरेशन सुविधा भी उपलब्ध है।
हॉस्पिटल में मां योजना एवं आरजीएचएस के साथ ही सभी प्रमुख टीपीए द्वारा कैशलेस निशुल्क इलाज की सुविधाएं है उपलब्ध
हॉस्पिटल में मां योजना, आरजीएचएस के साथ ही सभी प्रमुख टीपीए द्वारा कैशलेस निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। सिद्धि विनायक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चौमूं क्षेत्र का पहला 200 बेडेड फिफ्थ ऐडिशन फुल एनएबीएच प्रमाधित अस्पताल है। हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा शिविर में आने वाले सभी रोगियों से आधार कार्ड एवं जनआधार कार्ड लेकर आने की अपील की गई है। साथ ही हॉस्पिटल में कैंसर रोग, जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूती रोग, शिशु एवं बाल रोग विभाग, मुख जबड़ा एवं दंत रोग, कान-नाक-गला रोग, क्रिटिकल केयर, फिजियोथैरेपी की सुविधाएं एवं उपचार उपलब्ध है।