छात्रों का आंदोलन तख्तापलट तक पहुंचा, चीन और आईआईएस ने आखिरकार कर दिया बड़ा खेल, अब पड़ोसी देश में समीकरण साधने की बड़ी चुनौती
शेख हसीना के भारत पहुंचने के बाद एनएसए डोवाल के साथ के साथ हुई कई घंटे चर्चा; मांगी राजनीतिक शरण, इसके बाद पीएमओ में भी बैठकों का दौर शुरू
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को देश छोड़कर भाग गईं। उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालाँकि, देश में हिंसा और अराजकता रुकी नहीं है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं और हंगामा कर रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुशर्रफ मुर्तजा के घर में सोमवार को भीड़ ने आग लगा दी। भीड़ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के घर में भी घुस गई.
बांग्लादेश परेशान है. लोग गुस्से में हैं और सड़कों पर पानी भर गया है. भीड़ की क्रूरता देखकर हर कोई सहमा हुआ है. दुनिया के पड़ोसी देश भी चिंतित हैं. प्रधानमंत्री आवास से लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से लेकर क्रिकेटरों, राजनेताओं और व्यापारियों के घरों तक भीड़ को निशाना बनाया गया है। कहा जा सकता है कि बांग्लादेश में भीड़ किसी को नहीं बख्शती और हर जगह लूटपाट और आगजनी हो रही है.स्कूल से लेकर परिवहन तक सब कुछ बंद है. फैक्ट्रियों पर ताला लग गया है. भीड़ अब घरों में घुसकर हमला कर रही है. अल्पसंख्यक हिंदू भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर छात्र आंदोलन शुरू हुआ और यह विवाद प्रधानमंत्री शेख हसीना (76 वर्ष) की देश छोड़ने के साथ समाप्त हुआ। फिलहाल शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत आ गई हैं. शेख हसीना लगातार 15 साल तक सत्ता में रहीं. यह उनका पांचवां कार्यकाल था.
अब बांग्लादेश में जल्द ही नई अंतरिम सरकार का गठन होगा. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि संसद भंग कर दी जायेगी. उन्होंने जेल में बंद बीएनपी नेता और पूर्व प्रधान मंत्री खालिदा जिया की रिहाई का भी आदेश दिया। कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद खालिदा को घर में नजरबंद कर दिया गया था। राष्ट्रपति ने तीनों सेना प्रमुखों की मौजूदगी में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की.
बांग्लादेश में पूर्ण अस्थिरता का माहौल
बांग्लादेश की पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. सड़कों पर कोई पुलिस नहीं है. बांग्लादेश के सीमा रक्षक सैनिकों को भी वापस बुला लिया गया है। वे ड्यूटी पर नहीं हैं. बांग्लादेश की सड़कों पर सेना के जवान ही तैनात हैं, लेकिन उनकी संख्या कम है. इसी बीच मंगलवार को शेरपुर जेल से कैदी टूट गये और 500 कैदी भाग गये. सेना ने शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 6 घंटे के लिए उड़ान रद्द कर दी.
इधर, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार शाम करीब 6.15 बजे सी-130 विमान से गाजियाबाद के डासना स्थित भारतीय वायुसेना के हवाई अड्डे पर उतरीं। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शाम करीब 7.30 बजे शेख हसीना से मुलाकात की. बैठक करीब एक घंटे तक चली. इसके बाद भारत सरकार ने बांग्लादेश के हालात पर चर्चा के लिए सोमवार देर शाम एक उच्च स्तरीय बैठक की.