अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां, इस बार अभूतपूर्व आयोजन की कवायद, जिले में स्वतंत्रता दिवस को लेकर भरपूर उत्साह
दूदू। स्वाधीनता दिवस समारोह (15 अगस्त) के कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों के लिए बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में सोमवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विभागवार जिम्मेदारियां सौंपी गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने सभी विभागों से आपसी समन्वय रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की रूपरेखा की समीक्षा की और बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रात: 9 बजे ध्वजारोण किया जाएगा। इससे पूर्व सुबह 8 बजे सभी कार्यालय एवं विद्यालयों में ध्वजारोण सम्पन्न किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र, प्रशस्ति पत्र, व्यायाम प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य, स्काउट प्रदर्शन, माईक लाईट व पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, बेरिकेडिंग, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, यातायात व्यवस्था को लेकर विभागवार जिम्मेदारियां तय करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल, रसद अधिकारी सौरभ जैन, नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।