कोटा: इनर व्हील क्लब कोटा नॉर्थ द्वारा पर्यावरण बचाने हेतु वृक्षारोपण किया गया एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिये जागरूकता रेली निकाली गई.अध्यक्ष सरिता भूटानी , एवं सेक्रेटरी डॉ विजेता गुप्ता ने बताया कि क्लब सदस्यों द्वारा नए सत्र का आगाज डिस्ट्रिक्ट द्वारा प्रदत्त अभियान *प्लांटेड ट्रीज, प्लांटिंग होप* के अंतर्गत आज नीम, पीपल, बेलपत्र, बड़, आम, नींबू, जामुन और कल्पवृक्ष इत्यादि ग्यारह छायादार पौधे तलवंडी के मंदिर में लगाये तथा नियमित दर्शन करने आने वालों को उनकी सार सम्भाल की जिम्मेदारी दी गई ।
पौधारोपण क्लब सदस्य सरोज गोयनका, बीना त्यागी, शशि झंवर, डॉ सुशीला बर्थुनिया, प्रमिला पारिक द्वारा किया गया क्लब सदस्यों द्वारा हाथों में स्लोगन की तख्तियाँ लेकर एक जागरूकता रेली भी निकाली गई लोगों को प्लास्टिक के ख़तरों की जानकारी दी गई शिखा अग्रवाल ने बताया कि रेली के द्वारा लोगों को पर्यावरण बचाने के लिये जागरूक किया गया अन्य कचरे की तुलना में प्लास्टिक का कचरा अधिक समय तक नष्ट नहीं होता बायोग्रेडेबल प्रकृति के कारण पर्यावरण को दूषित करता हे हमारे स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होता हे इसलिये प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिये इसके बजाय कपड़े के थेले और स्टील की बोतल का उपयोग करना चाहिये