सेठ श्री रतन लाल पाटनी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करणसर में चिकित्सा अधिकारी लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर जारी धरना आठवें दिन भी जारी, वार्ता विफल; मांगें नहीं माने जाने तक आंदोलन रहेगा जारी
जोबनेर। सेठ श्री रतन लाल पाटनी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करणसर में चिकित्सा अधिकारी लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर जारी धरना आठवें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को मौसम खराब होने के बावजूद भी धरनार्थियों डटे रहे। इस दौरान सरकार व अधिकारियों को भगवान सद्बुद्धि दे इसके लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। उसके बाद धरना स्थल पर उपजिला कलेक्टर मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि जल्दी से जल्दी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। लेकिन, धरनार्थियों ने अपनी बात पर अडिग रहते हुए धरना जारी रखने का निर्णय किया। उपजिला कलेक्टर ने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से फोन पर वार्ता की और एक दो दिन में ही डॉक्टर लगाने का आश्वासन दिया। राजस्थान सरकार के ज्वाइंट डायरेक्टर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन मॉनिटरिंग डॉक्टर ओपी शर्मा ने भी धरनार्थियों से दूरभाष पर वार्ता कर समझाइश की लेकिन बात नहीं बनी है।
इस मौके पर समाजसेवी गिरिराज जोशी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन गढ़वाल, किसान महासभा स्टेट कमेटी सदस्य मालीराम हनिनवाल, तहसील कमेटी सदस्य रामनिवास करीरा, पूर्व दशहरा मेला समिति अध्यक्ष महेश जोशी, प्रभु दयाल देवत, पवन शर्मा, मदनलाल ओमप्रकाश, मुन्ना ठेकेदार, हनुमान देवत, मोहन सेपट बिर्दी चंद कुमावत, मंगलचंद आसीवाल सहित सैकड़ों ग्रामीण धरने में शामिल हुए।