जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी फुलेरा का किया गठन

हरफूल सिंह कुड़ी को बनाया अध्यक्ष

जयपुर। जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी फुलेरा की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें हरफूल सिंह कुड़ी को अध्यक्ष बनाया गया है। जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के जिला जयपुर की विधानसभा फुलेरा की कार्यकारिणी का सर्व सहमति से जाट धर्मशाला किशनगढ़ रेनवाल में  गठन किया गया।जिसमें प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल व शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार जयपुर जिलाध्यक्ष उज्जवल पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले प्रथम स्नेह मिलन समारोह को सफल बनाने और संस्था के कार्यों का विस्तार करते हुए फुलेरा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा जिलाध्यक्ष पूनिया ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान कार्यकारी कार्यकारिणी में संरक्षक पद पर राजकुमार देवंदा, बीरबल भगासरा,अध्यक्ष हरफूल सिंह कुड़ी, सभा अध्यक्ष सुंदर लाल रणवां, सचिव मुकेश टोडावता , कोषाध्यक्ष धर्मपाल बोचल्या और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ताखर, उपाध्यक्ष जयराम बिजारणियां, महासचिव जगदीश प्रसाद डीडेल और संगठन मंत्री विजय सिंह सेपट, संयुक्त सचिव कैलाश चंद भावराय, प्रवक्ता राजेश कुमार बिजारणियां को सर्वसम्मति से चुना गया। इस दौरान जयपुर जिला कार्यकारिणी के संरक्षण बनवारी लाल ऐचरा, गिरधारी लाल घोसल्या, पवन कुलहरी, खेतपाल सिंह बाजिया, राकेश कुमार गढ़वाल, रतन लाल बोचल्या, प्रदीप ढक्करवाल, नंदाराम लाखरान, सुरेश ककरालिया, गोगराज चौधरी, जगदीश जाखड़, प्रेम सिंह चौधरी, सुरेश ढाका, धारा सिंह मेहता, रामनिवास जिंजवाडिया, शिंभू दयाल बोचल्या, रामचंद्र ज्यानी, गोपाल ओला, हीरा लाल जाट आदि जाट समाज के कर्मचारी मौजूद रहे।