कोटा। सिंधी समाज द्वारा शांति प्रकाश भवन समाज को समर्पित करने पर समाज सेवी ओम अडवाणी का सम्मान किया गया।
झूलेलाल विकास समिति के अध्यक्ष महेश आहूजा ने बताया कि आज रविवार को आयोजित समारोह में माल्यार्पण कर पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत के अध्यक्ष व समाज सेवी ओम आडवाणी का अभिनंदन किया गया।उन्होंने बताया कि समाज को गुमानपुरा में शान्ति प्रकाश भवन बनाकर निशुल्क पगड़ी रस्म के लिए समाज को समर्पित करने पर समाज ने श्री आडवाणी आभार व्यक्त करते हुए सम्मान किया।
महेश आहूजा ने बताया कि कोटा शहर में सिंधी समाज को तीसरे एवं पगड़ी की रस्मों के लिए बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन सिंधी जनरल समाज के अध्यक्ष व समाज सेवी ओम आडवाणी द्वारा सिंधी समाज को गुमानपुरा स्थित सरकारी स्कूल के पास भव्य एवं एयर कंडीशन भवन बनवाकर सिंधी समाज को समर्पित कर दिया,जिससे कि सिंधी समाज को दुख की घड़ी में पगड़ी रस्म सहित अन्य कार्यक्रम करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी और उन्हें
अन्य जगहों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर संत कंवर धर्मशाला के अध्यक्ष गिरधारी पंजवानी, राजेश कृपलानी, प्रताप बजाज, डॉ कृपाल दास माधवाणी, पुरषोत्तम छाबडि़या,जय चचलानी,मोहन छुटानी,विजय आहूजा,प्रकाश नवलानी,किशोर अजवानी,पुष्कर आहूजा, हीरानंद आहूजा,जयकिशन सेजवानी, मुकेश चावला जीतू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।