रबड़ी व कोल्ड ड्रिंक के सैम्पल लिए  चिकित्सा विभाग की टीम ने सीकर शहर में की कार्रवाई

सीकर। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार की खाद्य वस्तुओं की जांच की गई। इस दौरान कोल्डड्रिंक व रबड़ी के सैम्पल लिए गए।

एफएसओ मदनलाल बाजिया, महमूद अली व नंदराम मीणा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में सीकर शहर में बुधवार को खाद्य वस्तुओं का निरीक्षण किया गया और गर्मियों के मौसम को देखते हुए कोल्ड ड्रिंक व अन्य पदार्थों के सैम्पल लिए गए। ग्रोवर ट्रेनिंग के यहाँ से फ्रूट ज्यूस,महा लक्ष्मी  आइसक्रीम से रबड़ी बादाम शेक, रॉयल पंजाब फ्रूट के यहाँ से रबड़ी, मातेश्वरी इंटर प्राइजेज व जगदम्बा आइसक्रीम एन्ड कैल्फ़ी के यहां से कुल्फी का सैम्पल लिया गया। सभी सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Most Read