राजस्थान मूल के निवासियों ने धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव, बच्चों ने किया भारतीय संस्कृति के अनुरूप कान्हा व राधा के स्वरूप में नृत्य
मस्कट। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री राम ग्रुप ओमान द्वारा श्री कृष्ण बाल स्वरूप कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान मूल के सभी बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। सभी बच्चों ने अपनी भारतीय संस्कृति के अनुरूप कान्हा व राधा स्वरूप में नृत्य किया। राजस्थान मूल के सभी लोग जयपुर जोधपुर, कोटा, बीकानेर, अजमेर, गंगानगर, सीकर एवं फतेहपुर इत्यादि के स्थानीय निवासियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया। राम ग्रुप एडमिन अमित अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर इस तरीके के कार्यक्रम से हमारी भावनाएं जागृत होती है और हमारे मूल्यवान संस्कृति हमारी अगली पीढ़ी में प्रेषित होती है। इस दौरान वैनवी, माही, सुहान, अव्यान, श्रुति, चैंसी, सुजश, गौरांगी, विहान, दर्श, संवित, अबीर, वियोना, चिरस्वी, मन, प्रांजय, चिरस्वी, कृयांश, दित्या एवं विवान सहित अन्य प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।