उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने जिला मुख्यालय पर किया जन सुविधा केंद्र का शुभारंभ
दूदू। उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे। इस अवसर पर उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में हर घर तिरंगा अभियान, स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने कहा स्वतंत्रता दिवस पर आमजन में उत्साह व उमंग का संचार हो इसके लिए हर घर तिरंगा अभियान में सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाये।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने जिले में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था तथा बारिश के दौरान होने वाले जल भराव की समस्या की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाले वाहनों के जाम व जिला मुख्यालय पर पुलिया के नीचे क्षतिग्रस्त सर्विस रोड के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक से दूरभाष पर वार्ता कर उक्त समस्याओं के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री डॉ बैरवा ने जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में भूमि आवंटन की जानकारी प्राप्त कर बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण भी किया।
उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने किया जनसुविधा केंद्र का शुभारंभ
उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को दूदू जिला मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय में 'उप मुख्यमंत्री जन सुविधा केंद्र' का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री बैरवा ने कहा कि आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जन सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र के सभी आमजन अपनी सभी प्रकार की समस्याओं/ शिकायतों को जन सुविधा केंद्र पर दर्ज कराकर समाधान प्राप्त करेंगे । जन सुविधा केंद्र पर प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं उनके समाधान की मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि जिले में आज दूसरा जन सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। इससे पूर्व पहला जन सुविधा केंद्र फागी में स्थापित किया गया था तथा शीघ्र ही मोजमाबाद उपखंड मुख्यालय पर भी जन सुविधा केंद्र शुरू किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल परिहार, दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, मोजमाबाद उपखंड अधिकारी बलवीर सिंह, फागी उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल, जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन, नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार, तहसीलदार मदन परमार, पूर्व प्रधान प्रकाश जैन, पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह सिरोही सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।