ग्राम पंचायत की गौशाला में जिला प्र्रमुख के पहुंचने पर युवा नेता ने किया सांझा, मोक्षधामों पर टीनशेड लगवाने एवं सार्वजनिक पुस्तकालय बनवाने सहित कई मांगों को रखा समक्ष
करणसर। भैंसावा ग्राम पंचायत की गौशाला में रविवार को जिला प्रमुख रमा चौपड़ा के पहुंचने पर भैंसावा ग्राम पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को लेकर युवा नेता कमलेश कुड़ी ने ज्ञापन सौंपा। कमलेश कुडी ने जिला प्रमुख को दिए ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत भैंसावा के ब्राह्मणों, बनियों, दर्जियों और सुनारों के सार्वजनिक श्मशान में टीन शेड लगवाने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। इसके साथ ही राबड़ों की ढाणी में जगदीश राबड के खेत से नेमीचन्द राबड के मकान तक रास्ते में ब्लॉक निर्माण कार्य 250 मीटर, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बालक-बालिकाओं के लिए मॉर्डन शौचालय बनवाने की मांग रखी। कुडी ने बताया कि ताकरों, घौसल्यों, जांदुओं के सार्वजनिक श्मशानों में मय चारदिवारी टीन सेट निर्माण कार्य आवश्यक है जिनसे लगभग 2000 लोगों की आबादी जुड़ी हुई है। साथ ही भैसावा मेन गांव में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के नाम से सार्वजनिक पुस्तकालय बनवाने, कडवालों की ढाणी में ब्लॉक निर्माण कार्य और भैसावा गुढ़ामान सडक़ से रामेश्वर कडवाल के खेत तक ब्लॉक निर्माण कार्य सहित धन्ना बाबा की ढाणी में ब्लॉक निर्माण कार्य और सरस डेयरी से नारायण ताकर के मकान तक सार्वजनिक रास्ते में ब्लॉक निर्माण कार्य, राबड़ों की ढाणी में गोपाल डाक्टर के मकान से रामेश्वर, कान भम्भोरिया के मकान तक ब्लाक निर्माण कार्य, दुसादों की ढाणी में भम्भोरियों की ढाणी तक ब्लॉक निर्माण कार्य, बासड़ी सडक़ से सिसोदियों की ढाणी, खटीकों की ढाणी होते हुए पचेरियो की ढाणी तक ब्लॉक निर्माण कार्य, भैंसावा करणसर एमडीआर सडक़ से गोपाल, कानाराम भम्भोरिया के मकान तक ब्लाक निर्माण कार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चारदीवारी व खेल मैदान को विकसित करवाने और बीडवाली ढाणी में ब्लॉक निर्माण कार्य की मांग रखी।