खेजड़ावास में होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन

राजीव सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं उमा हेल्थ केयर के संयुक्त तत्वावधान में होगा रविवार को होगा आयोजन, स्कूल निदेशक कुमावत ने समझाया रक्तदान का महत्व

जयपुर। राजीव सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेजड़ावास व उमा हेल्थ केयर खेजड़ावास के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 25 अगस्त को प्रात: 8 बजे से किया जाएगा। गुरुवार को रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक ताराचंद कुमावत ने बताया कि रक्तदान एक बहुत बड़ा दान है, इसमें बढ़ चढक़र अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त को दुनिया की किसी भी फैक्ट्री या मशीन से में नहीं बनाया जा सकता, यह केवल मानव के शरीर में ही बनता है। इस अवसर पर शिक्षाविद मोहन सिंह बारेठ, जगदीश घासल, डॉ. रोहित चौधरी, राजकंवर, सूरजभान चौधरी, गोविंद राम कुमावत, विष्णुदत्त शर्मा, तोताराम गुर्जर, विजय जांगिड़, रूड़ा राम, सुमन शेखावत,  ममता चौधरी, छगनलाल कुमावत, मेनका कुमावत, सुमन चौधरी, संजय नायक, सरस्वती कुमावत, रिंकू शर्मा, नेमीचंद कुमावत, राजेश कुमावत, भूपेंद्र कुमावत, मालीराम काला, कैलाश सिंह, समाजसेवी दामोदर जोशी, हीरालाल जीतरवार एवं नारायण सेपट आदि मौजूद थे।