गुढ़ाचन्द्रजी में गुरूकुल साइन्स एकेडमी द्वारा मेधावी छात्रों एवं अभिभावकों का किया गया अभिनन्दन

गंगापुर सिटी। गुरूकुल साइंस एकेडमी, गंगापुर सिटी द्वारा बोर्ड परीक्षा 12 वीं (वाहरवी) विज्ञान वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अंक 98 प्रतिशत एवं 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले गुढ़ाचन्द्रजी के स्थानीय आठ छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया।गुरूकुल साइंस एकेडमी द्वारा संजना कुमारी पुत्री छुट्टन प्रजापत 98 प्रतिशत गुढ़ाचन्द्रजी, गढ़ीराजपुर की काजल कँवर पुत्री शिवचरण सिंह 96 प्रतिशत, अंजली पहाड़िया पुत्री हरीकिशन पहांड़िया 94 प्रतिशत, अंकुश मीना 91 प्रतिशत पुत्र कमलेश मीना, सपना गुर्जर पुत्री बनै सिंह गुर्जर (अध्यापक) 90 प्रतिशत सपना प्रजापत पुत्री बनवारी प्रजापत 90 प्रतिशत योगेश मीना पुत्र हरीप्रसाद मीना गढ़खेडा 90 प्रतिशत, पूर्व छात्रा उर्मिला मीना (इंद्राप्रियदर्शनी अवार्ड प्राप्त करने पर) सभी बच्चों को माला साफा मैडल एवं शील्ड प्रदान कर गुढ़ाचन्द्र जी के प्रमुख मार्गों एवं बाजार में डी. जे. के साथ रैली निकालकर सैनी धर्मशाला में अभिनन्दन समारोह मनाया गया जिसमें सभी बच्चों के अभिभावकों का भी गुरूकुल साइन्स एकेडमी द्वारा सम्मान सत्कार किया गया। सम्मान सत्कार समारोह के साथ सरपंच गुढ़ाचन्द्र जी  नत्थुसिंह राजावत, पूर्व सरपंच तिमावा हेमराज मीना, राधेश्याम पहाड़िया गुढ़ाचन्द्र जी बजरंग सैनी समाज सेवी द्वारा सामूहिक रूप से गुरूकुल साइन्स एकेडमी के प्रधानाचार्य वासुदेव शर्मा उप प्रधानाचार्य गणेश कुमार शर्मा मैनेजमेन्ट हैड मुकेश कुमार गुर्जर एवं सभी गुरूकुल साइन्स एकेडमी के गुरूजनों एवं मैडमों का मालाऐं, शाफे एवं शॉल पहनाकर स्वागत किया गया एवं बच्चों को नकद ईनाम भी देकर उत्साह वर्धन किया गया।