रेनवाल माजी दौसा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा गुरुवार को चाकसू विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतो के दौरे पर रहे इस दौरान गुरुवार सुबह से ही चाकसू विधायक राम अवतार बैरवा, पूर्व जिला अध्यक्ष दक्षिण रामानंद गुर्जर, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण बैरवा दौरे पर रहे l रेनवाल माजी, हीरापुरा ,गोहंदी,हरसूलिया,मोहब्बतपुरा, पहाड़िया,मोहनपुरा नारायणपुर सहित 10 पंचायत के दौरे पर है l जनसंपर्क अभियान के दौरान कन्हैया लाल मीणा ने आमजन से आह्वान किया कि अबकी बार मोदी सरकार तीसरी बार रिपीट करना है उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों व रीतियों से आम जनता को अवगत कराया साथ ही जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जनता को कहा कि मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक होगा जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक रामावतार बैरवा ने कहा कि अबकी बार 400 पार l नरेंद्र मोदी के नारे को हम सभी को मिलकर पूरा करना है l पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण बैरवा ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव समर में कूदने का आह्वान किया साथ ही कहा कि अधिक से अधिक मतों से कन्हैया लाल मीणा को विजय दिलाकर लोकसभा मे भेजना है l इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री कैलाश नागरवाल, पूर्व जिला एस टी मोर्चा अध्यक्ष श्रवण मीणा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गणपत पूनिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष हनुमान सहाय शर्मा पहाड़िया, युवा मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल मीणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष वीना शर्मा, अर्जुन चौधरी, मंडल महामंत्री सीताराम गुर्जर, हरि टाडा, लालचंद कुमावत पहाड़िया, राजकुमार शर्मा पहाड़िया, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष देवनारायण गुर्जर, गोपाल कोरवाल, रामकरण चौधरी, हनुमान कुमावत बोकडावास सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने तन मन से लोकसभा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाना है l
: