हक की लड़ाई को दबाने गुंड़ागर्दी पर उतरी कंपनी..वाटिका इन्फोटेक सिटी की महिलाओं से बदसलूकी!

रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन का धरना 9वें दिन भी जारी, रेजीडेंसी में सुविधाएं मुहैया कराने की मांग पर अडिग़, कंपनी पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप

महिलाओं ने लगाए बदसलूकी के आरोप; थाने में मामला दर्ज


बगरू। ठिकरिया गांव स्थित वाटिका इन्फोटेक सिटी में वाटिका इन्फोटेक सिटी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में मांगों को लेकर चल रहा धरना 9वें दिन भी जारी रहा। नाराज रेजीडेंशीयन ने कंपनी के खिलाफ पैदल मार्च भी किया तथा विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कंपनी के कार्मिकों पर दुव्र्यवहार के आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दी हैं। रेजिडेंशीयन ने सोसाइटी में सुविधाओं का अभाव होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कम्पनी ने लोगों को विकसित सोसाइटी का डेमो दिखाकर लूट रही है। यहां पर रहने वाले लोगों से मेंटीनेंस के नाम पर लाखों रुपए की वसूली कर रही है लेकिन सोसायटी में विकास के नाम पर टूटी हुई सडक़ंे, बंद पड़ी ड्रेन एवं सीवर लाइन, न के बराबर सुरक्षा, व्यवस्था, बिजली की अनियमित आपूर्ति, पीने के पानी की समस्या, भवनों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के रखरखाव में गंभीर खामियां हैं। उनका कहना है कि व्यवस्थाओं में सुधार होने तक आंदोलन जारी रहेगा।