जोबनेर। कस्बे के कालख बांध स्थित बालाजी मंदिर परिसर में मंगलवार को कालख बांध भराव संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों ने छोटी दीपावली के दिन पिछले वर्ष की भांति इस बार भी सवा लाख दीपक जलाने का फैसला लिया। समिति के सदस्य छोटी दीपावली तक गांव-गांव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरूक करेंगे। कार्यक्रम किसी भी प्रकार का राजनीतिक और व्यक्ति विशेष का ना करके पूर्णत: रूप से सार्वजनिक और धार्मिक करने का समिति ने फैसला लिया। कार्यक्रम में सभी राजनैतिक पार्टियों और सभी वर्गों से जुड़े हुए लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे, जिसमें किसी भी व्यक्ति विशेष और राजनैतिक पार्टी के जयकारे नहीं लगेगें। पिछले कई वर्षों से समिति के सदस्य कालख बांध में नदी से नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत ईआरसीपी और यमुना नदी का पानी लाने की लगातार मांग उठा रहे हैं। कार्यक्रम में पिछले साल की भांति ही इस बार भी हजारों लोग शामिल होगें। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि कालख बांध में जब तक पानी नहीं आयेगा, तब तक छोटी दीपावली के दिन बड़ी संख्या में कालख बांध पर निरन्तर दीपक जलाने का कार्यक्रम जारी रहेगा। इस दौरान पेमाराम सेपट, रविन्द्र कुमार यादव, महावीर शास्त्री, ओमप्रकाश जोशी, केसी दास, नंदाराम सेपट, कन्हैयालाल ढक़रवाल सहित समिति के कई लोग शामिल हुए।
: