अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
दूदू। जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक एवं साप्ताहिक समन्वय बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ फसल की प्रगति,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना,पीएम कुसुम योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जनसुनवाई, मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री कार्यालय एवं उप मुख्यमंत्री जनसुविधा केंद्र से प्राप्त विभिन्न विभागों के परिवादों के निस्तारण की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर लंबित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने के प्रकरण तैयार कर समय पर भेजेने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने विभागों के भूमि आवंटन के लंबित प्रस्तावों पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही पूरी करने, संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर परिहार ने जिला मुख्यालय पर यातायात,अतिक्रमण एवं साफ - सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को पडासोली में लगने वाले वाहनों के जाम का अतिशीघ्र समाधान करने, रोड लाइट व ड्रेनेज व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश दिए।
समन्वय बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पुलिया के नीचे साफ - सफाई कराने, कचरा पात्र की व्यवस्था करने, मालपुरा रोड़ पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने जिला मुख्यालय पर वाहनों की पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करने व यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नरैना रोड़ से सभी विद्युत पोल को शिफ्ट करने का कार्य पूर्ण होने पर संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान बैठक में दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरु मीणा, नगर परिषद आयुक्त शिकेश कांकरिया,तहसीलदार मदन परमार, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता पीएल मीणा, कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ एन आर शर्मा, सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार रोहित जैन, उद्यानिकी विभाग के उपनिदेशक डॉ पीसी वर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रियरंजनदास सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।