जयपुर। राजस्थान विधानसभा का सत्र जारी है। सदन की कार्रवाई के दौरान सोमवार को बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने बगरू विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलवाडा में उप तहसील की स्वीकृति से संबंधित प्रश्न विधानसभा में रखा। डॉ. वर्मा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि ग्राम पंचायत कलवाड़ा के आस पास बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए उप तहसील की स्वीकृति के लिए विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से मांग रखी है, विभागीय मापदंडों के अनुसार कार्यवाही करते हुए सरकार से उपतहसील की स्वीकृति मिल सकें इसके लिए प्रयास किया जायेगा। डॉ. वर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए हरसंभव प्रयास जारी रहेगा।