खिलाड़ी लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढऩे के लिए रहे प्रयत्नशील: उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन पर उप मुख्यमंत्री ने खिलाडिय़ों को किया सम्मानित, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचन्द बैरवा रहे जिले के दौरे पर, विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत


दूदू। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा मंगलवार को दूदू जिले के दौरे पर रहे।  उन्होंने जिले के साखुन उपतहसील मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम सहित क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने, उनको प्रोत्साहित करने का कार्य व दायित्व हमारा है। वर्तमान की  प्रतिभाएं विकसित भारत की बुनियाद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का जो लक्ष्य रखा है उसको पूरा करने में युवा प्रतिभाओं की भागीदारी आवश्यक है। 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में खेल प्रतिभाओं व सुविधाओं का विकास तथा उनको प्रोत्साहित करने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। खिलाड़ी अपने लक्ष्य को ध्यान में रख कर आगे बढऩे के लिए निरंतर प्रयासरत रहे, उनको सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उन्होंने जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की विजेता टीमों व खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने जिला मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्र में आयोजित सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। 

उपमुख्यमंत्री ने चाय की थड़ी पर बैठकर आमजन के साथ पी चाय, सुने अभाव-अभियोग
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के पश्चात उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा कार्यक्रम स्थल से निकलने लगे तो ग्रामीणों ने चाय पीने का आग्रह उपमुख्यमंत्री से किया। इस पर उपमुख्यमंत्री ने सादगी का परिचय देते हुए ग्रामीणों के साथ चाय की थड़ी पर बैठकर चाय पी और उनके अभाव अभियोग सुने। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर भी आमजन के अभाव - अभियोग सुने और संबंधित अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार, मौजमाबाद उपखंड अधिकारी बलवीर सिंह, तहसीलदार मदन परमार सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।