प्रदेश के किसानों पर बरसेगी लक्ष्मी..आज खातों में आएंगे ‘1400 करोड़’!

राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों को मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलेंगे 3000 हजार रुपए अतिरिक्त 


जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसान सम्मान समारोह में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 1400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी जाएगी। राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह का आयोजन जयपुर में स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि मुख्य आयोजन के अलावा, जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर भी कृषि विभाग के समन्वय से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उनमें बड़ी संख्या में किसान भाग लेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 18 किश्तों के माध्यम से देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दी जा चुकी है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानों को 2000 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जा रही थी। इसे राज्य बजट 2025-26 में बढ़ाकर 3000 रुपये करने की घोषणा की गई है. अब राज्य के पात्र किसानों को 8000 रुपये के बजाय 9000 रुपये प्रति वर्ष सम्मान निधि के रूप में मिलेंगे। इस सम्मान निधि से किसानों को काफी फायदा हो रहा है। समय पर पीएम किसान सम्मान निधि की राशि समय पर मिलने से किसानों को कृषि कार्य के लिए खरीद फरोख्त करने में आसानी रहती है। वे चिंता और तनाव मुक्त रहते हैं। यह योजना किसानों में खासी लोकप्रिय हो चुकी है। बीजेपी सरकार किसानों की सभी आवश्यकताओं का ध्यान रख रही है। राजस्थान के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के अलावा तीन हजार रुपये अतिरिक्त मिल रहे हैं।


कृषि प्रबंधन संस्थान में राज्यस्तरीय कार्यक्रम, सीएम भजनलाल शर्मा होंगे मुख्य अतिथि
सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि योजना के तहत राजस्थान के 72 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 1400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि आएगी। राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा में होगा। जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर भी कृषि विभाग के समन्वय से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के समस्त पात्र किसानों को 2000 रुपए की अतिरिक्त राशि दी जा रही थी। जिसे राज्य बजट 2025-26 में बढ़ाकर 3000 रुपए करने की घोषणा की गई है। राज्य में अब योजना के पात्र किसानों को 8000 रुपए के स्थान पर 9000 रुपए प्रति वर्ष सम्मान निधि के रूप में मिलेंगे।