सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, इसके लिए करनी होती है कड़ी मेहनत: पूनिया

करणसर के पीएन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव, प्रतिभा सम्मान एवं फेयरवेल आयोजित, 50 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों सहित बेहतरीन परिणाम देने वाले शिक्षक सम्मानित


करणसर। कस्बे स्थित पीएन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को वार्षिक उत्सव, प्रतिभा सम्मान एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक परमानन्द पूनिया एवं अंग्रेजी के व्याख्याता भागीरथमल कुमावत ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसके लिए कठोर परिश्रम करना पड़ता है। कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं पोर्टफोलियो फाइल देकर सम्मानित किया गया। मेहमानों एवं सभी शिक्षकों का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान लगभग 25 शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार शर्मा, करण सिंह यादव, भागचंद बूरी, भागीरथमल कुमावत, राधिका शर्मा, धन्नालाल जाखड़, कविता यादव, जगजीवन राम देवंदा, रिंकू कंवर चारण, प्रवीण कुमार मीणा, चांद चौधरी, मुकेश कुमार धायल, हरबख्स वर्मा, भगवानसहाय कुमावत, सन्तोष कुमार स्वामी, कांता कुमावत, राम चन्द्र स्वामी, रेशमी पूनिया, भूपेंद्र सिंह शेखावत, प्रेम निवास पूनिया, कालू महाराज, रणवीर सिंह पालावत आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।