जयपुर। जीआर होम सीरीज में क्रिकेट का रोमांच जारी है। शुक्रवार को दोनों मुकाबले शानदार रहे। पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराया। राजस्थान में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। चेन्नई टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। सियाराम चौधरी ने 41, गिरीष चाहर ने 39 व तुषार चेलानी ने 31 रन बनाए। राजस्थान के लिए प्रखर शर्मा ने तीन अजय लोहार ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम एक समय 13.3 ओवर में 96 रन पे 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी पर उसके बाद प्रखर शर्मा व मैच के अंतिम छणों में प्रियांशु मोटसरा की आतीशी बल्लेबाजी के चलते लक्ष्य को एक बॉल शेष रहते प्राप्त कर लिया। प्रखर ने 18 बॉल में पांच छक्के व दो चौके सहित 47 बनाए। कप्तान देवेंद्र तंवर ने 61 व राम मलाकर ने भी 40 रन का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से गौरांश ने दो विकेट लिए। हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले प्रखर शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मुकाबला भी रोमांचक रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया वह निर्धारित 20 ओवर में 170/8 रन का अच्छा स्कोर बनाया। संजू सरन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को शानदार शुरुआत दी, वे 47 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद पारी को संभालते हुए अनुभव वर्मा ने भी 41 रन का योगदान दिया आखिरी ओवरों में आर्यन सैनी (28) वह रोहन (25) ने तेजी से रन जोड़ते हुए चैलेंजर्स का स्कोर 170 पहुंचा दिया। मुंबई इंडियंस के लिए भरत, रुद्राक्ष व सचिन कुशवाहा ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत शानदार रही। उनके सलामी बल्लेबाजों ने पहले चार ओवर में बिना नुकसान 46 रन जोड़ दिए। जो मैच में जीत का आधार साबित हुए। मैन ऑफ द मैच कप्तान प्रथम देवासी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन का योगदान दिया। हनुमान बेनीवाल (33) सूर्यांश बुहाडिया (28) व गौरव पूनिया ने नाबाद 18* रन बनाए रन बनाकर प्रतियोगिता में टीम को दूसरी जीत दिलाई। रॉयल चैलेंजर की ओर से भीष्म चेलानी ने तीन खिलाडिय़ों को आउट किया।