*दिल नवाज़ अन्सारी*
जयपुर के झोटवाड़ा उद्योग नगर मे एक अज़ीमोशान जश्ने ईद मिलाद उन नबी जलसे का आयोजन आशिकाने रसूल चेरिटैबल ट्रस्ट की से ओर किया गया
जहाँ सेंकड़ो की संख्या मे लोगों ने शिरकत की वहीं हजरत मुहम्मद साहब के जीवन के बारे मे उलेमाओं इमामों ने बताया की कैसे हज़रत मुहम्मद साहब ने इंसान को इंसानियत के साथ जीवन व्यतीत करना चाहिए बताया इस्लाम मे ज़िन्दगी किस तरह जीनी चाहिए दूसरे इंसान की मदद करना अपने कारण किसी दूसरे इंसान का दिल नहीं दुखे माता पिता के साथ पूरी ज़िन्दगी अदब के साथ पेश आना चाहिए जिस देश मे हमने जन्म लिया उस देश से मुहब्बत करने के साथ साथ देश की तरक्की ख़ुशहाली कामयाबी के लिए फ़िक्र व दुआ करते रहना चाहिए
जहाँ जयपुर के उलेमाओं के साथ साथ झोटवाड़ा के तक़रीबन सभी मस्जिद के इमाम द्वारा भारत देश के लिए सेंकड़ों लोगों ने दुआ मे हाथ उठाकर अमन चैन शांति भाईचारा तरक्की कामयाबी की दुआ की
वहीं आशिकाने रसूल चेरिटेबल ट्रस्ट के सदर (अध्यक्ष)शाह नवाज़ अन्सारी ने आये सभी मेहमान का शुक्रियादा आभार व्यक्त की l
जहाँ आशिकाने रसूल चेरिटेबल ट्रस्ट के मुहम्मद आसिफ अली, नदीम हसन खां,शैख नसीम अहमद,सैय्यद मुजीबुर्रामान,नईम खां, यूसुफ रंगरेज़,रफत खांन, ज़ाकिर पठान सभी ने प्रोग्राम कार्यभार संभाला