झोटवाड़ा: कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक चौधरी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बालिकाओं के लिए विभिन्न विद्यालयों में किया आत्मरक्षा शिविर का आयोजन।आयोजन के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा बालिकाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर। अभिषेक चौधरी ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप केवल परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की ताकत हैं, आप समाज की प्रगति और समृद्धि का आधार हैं। उन्होंने अभिभावकों एवं शिक्षकों से कहा कि हमारी ज़िम्मेदारी हैं कि हम बेटियों को उचित अवसर दे जिसकी वह हकदार हैं, बेटियों को सुरक्षित माहौल, समान अधिकार और स्वतंत्रता मिले तभी हमारा समाज सही मायने में प्रगतिशील कहलाएगा। बेटियों के सपनो को उड़ान देने के लिए हमें शिक्षा, स्वालंबन और सुरक्षा का मजबूत ढांचा खड़ा करना होगा। कार्यक्रमों के दौरान झोटवाड़ा देहात ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल बुनकर, वैशाली नगर ब्लॉक अध्यक्ष उमराव यादव, रूपनारायण रुंडला, अजय शेरावत, जीतू जीतरवाल, नवीन, मुकेश बालोटिया, दयाल बालोटिया, रविन बुडानिया, मंडावरा जी, रामनारायण गुर्जर सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।
: