सांभर रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले नहीं होने से हो रही परेशानी।

सांभरलेक। रेलवे स्टेशन सांभर के प्लेटफार्म नं, एक व दो  पर कोच डिस्प्ले नहीं लगे होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जोधपुर डीआरएम  प्लेटफार्म नंबर 2 एवं 3 पर कोच डिस्प्ले लगवाने की कृपा करें । जयपुर से जोधपुर एवं बीकानेर जाने के, लेकिन ट्रेन तो है ठहराव मात्र 2 मिनट का होने के चलते प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले नहीं होने से यात्रियों को उनका जिस कोच में रिजर्वेशन होता है उस कोच की स्थिति की जानकारी नहीं हो पाती। इससे गाड़ी आने पर यात्रियों को कोच ढूंढने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार उन्हें मजबूरन अन्य कोच में चढ़ना पड़ता है।