‘रजक कल्याण बोर्ड ’ की क्रियान्विति के लिए सर्वधोबी समाज ने दिया धरना, बड़े आंदोलन की चेतावनी

प्रदेश स्तरीय शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, राज्य सरकार से रजक कल्याण बोर्ड को अस्तित्व में लाकर कार्यकारिणी गठित करने की मांग


जयपुर। ‘रजक कल्याण बोर्ड ’ की कार्यकारिणी बनाने एवं उसको क्रियान्विती में लाने के लिए ध्यानाकर्षण के लिए शहीद स्मारक गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, जयपुर पर मंगलवार को प्रदेश स्तरीय शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। सर्व धोबी समाज राजस्थान संयोजक गोपाल कंडावरिया एवं राहुल सांखला ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश की सभी समितियां एवं संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। अध्यक्ष सुरेश वर्मा एवं महिला अध्यक्ष सुनीता बानियां ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने धोबी समाज के विकास के लिए रजक कल्याण बोर्ड का गठन किया था लेकिन तत्कालीन सरकार ने अभी तक बोर्ड को अस्तित्व में नहीं लाई है। सचिव विक्रम सिंह धालीवाल ने बताया कि इस वजह से धोबी समाज में बड़ा रोष है। अगर जल्दी ही सरकार रजक कल्याण बोर्ड को अस्तित्व में लाकर कार्यकारिणी नहीं बनाती है तो राजस्थान का धोबी समाज रोड पर उतरेगा। इस मौके पर सुनीता बानियां प्रदेशाध्यक्ष महिला, देवेंद्र रजवानिया प्रदेश प्रवक्ता, भीम राज करवरिया जयपुर जिला अध्यक्ष, राखी चौहान जयपुर जिला महिला अध्यक्ष, विजय कनोजिया, नीरज कुमार, नन्द किशोर नील, रवि कोटिया, सोनू सुवाल्क्या, संजय सांखला, सोनू देतवाल,गौरव खेनिवाल. आकाश बाडोलिया, हेमराज सांखला, महावीर नील, भंवर खाटवा, एवं संघटन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।    


 

Most Read