जयपुर। युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव तथा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने शुक्रवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम स्थित कार्यालय में एशियन गेम्स-2023 में घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीतने वाली दिव्यकृति सिंह राठौड़ का प्रशस्ति पत्र उनके पिता पूर्व पोलो खिलाड़ी विक्रम राठौड़ को प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष में गुरुवार को अमर जवान ज्योति पर आयोजित रन फॉर विकसित राजस्थान कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा पेरिस पैरा ओलिंपिक-2024 एवं एशियन गेम्स व पैरा एशियन गेम्स-2023 के पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया था। दिव्यकृति सिंह राठौड़ जयपुर से बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाई।
: