श्रीराम नगर में अतिक्रमण का दंश..60 फिट रोड पर 15 फिट तक कब्जा

खातीपुरा रोड से खिरणी फाटक रोड को जोडऩे वाली 60 फिट सेक्टर रोड चढ़ी अतिक्रमण की भेंट, 8-10 सालों से बदस्तूर जारी है कब्जा, अब कोर्ट आदेशों के बाद निगम ने जारी किए नोटिस

जयपुर। अतिक्रमण का दंश अब सडक़ों को भी लीलता जा रहा है। मामला है श्रीराम नगर ए और बी का। यहां खातीपुरा रोड से खिरणी फाटक रोड को जोडऩे वाली 60 फिट सेक्टर रोड पर भूखंड़ संख्या 110 से 120 तक एवं श्री राम नगर ए में भूंखड़ संख्या 1 सं. 8 तक 15 फिट रोड पर अतिक्रमण कर लिया गया। यह अतिक्रमण पिछले 8-10 सालों से बदस्तूर जारी है लेकिन अतिक्रमण हटाने का अभियान नहीं चलाया गया है। अब कोर्ट के आदेशों के बाद निगम ग्रेटर द्वारा अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए है और इसके बाद अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार यहां अतिक्रमियों ने जारी पट्टे से 15 फिट अधिक भूखंड़ पर कब्जा कर लिया है जिससे 60 फिट रोड महज 45 फिट की रह गई है। श्रीराम नगर बी में खातीपुरा रोड से खिरणी फाटक रोड को जोडऩे वाली 60 फिट सेक्टर रोड पर भूखंड़ संख्या 110 से 120 तक एवं श्री राम नगर ए में भूंखड़ संख्या 1 सं 8 तक 15 फिट रोड पर अतिक्रमण कर लिया गया। इस बाबत नगर निगम ग्रेटर की मौका रिपोर्ट में भी सामने आया है कि यहां कम से कम 15 फिट रोड पर कब्जा कर लिया गया है।