पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी: सीए चौधरी

कोटा। कोटा सीए ब्रांच की ओर से एक जुलाई को सीए डे मनाया जाएगा। इसी क्रम में ब्रांच की ओर से जलसा वीकैंड कार्यक्रम मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत शनिवार को सीए सदस्यों ने बजरंग नगर स्थित दाधीच गार्डन में पौधारोपण कर उनकी सार संभाल का संकल्प भी लिया।कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। 

प्रोग्राम डायरेक्टर सीए आशीष व्यास, सीए विष्णु गर्ग व सीए सौरभ जैन के अनुसार हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने सीए सदस्यों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान सीए सदस्यों एवं सीए स्टूडेंट्स द्वारा 2 दर्जन से अधिक पौधे लगाने के साथ पौधों का वितरण भी किया गया। इस मौके पर सीए नीरज जैन, सीए मयंक जैन, सीए मोहित जैन, सीए अक्षत झांब, सीए हरीश दयानी, सीए हेमलता कटारिया, सीए त्रिसा मित्तल व सीए दीपा गर्ग समेत 75 से अधिक सीए सदस्य व सीए स्टूडेंट्स भी उपस्थित थे।