सरकारी स्कूल हो गया था खंडहर, नए भवन के लिए डोगीवाल परिवार ने दान की बेशकीमती जमीन

जयपुर। ग्राम पंचायत भादवा के डोगीवालों के बास के सरकारी स्कूल के लिए अपनी बेशकीमती जमीन दान में देकर समाज और ग्राम भादवा के लिए सौगात दी है। जानकारी के अनुसार डोगीवाल परिवार हमेशा से समाज के कार्यों में अग्रणी रहा है। डोगीवाल परिवार ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का सफल होने का महत्वपूर्ण कार्य है। परिवार चाहता है कि हर गरीब मजदूर का बच्चा अच्छी शिक्षा प्राप्त करे और समाज गांव का नाम रोशन करे। दानदाता छीतरमल, गोपाललाल, मालीराम, लखुराम एवं गणेश राम ने अपनी जमीन दान देकर शिक्षा जगत में अलग पहल की है और साथ रहे रामनारायण बाना और रूढ़ा राम। ग्राम पंचायत भादवा के सीएम डोगीवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत भादवा के डोगीवालों के बास में पहले सरकारी स्कूल था लेकिन वो बहुत ज्यादा खंडहर हो चुका था और कभी भी गिर सकता था। इसलिए स्कूल को तुड़वाकर नया स्कूल बनाना था लेकिन उसके लिए जमीन नहीं थी तो डोगीवाल परिवार ने जमीन दान कर शिक्षा के लिए अच्छी पहल की है।