मतदान दलों में नियुक्त मतदान दल अधिकारियों, कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न

सीकर।बलदेवाराम धोजक, नोडल अधिकारी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, भू प्रबन्ध एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी सीकर के मार्गदर्शन में भारत चुनाव आयोग की गाईड लाईन तथा जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर कमर उल जमान चौधरी के आदेशानुसार  लोकसभा आम चुनाव 2024 में नियुक्त मतदान दल अधिकारियों, कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण, प्रशिक्षण स्थल पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय कटराथल सीकर के विधि भवन तथा अकादमिक भवन में 5 अप्रैल से 7 अप्रैल 2024 तक सफलता पूर्वक सम्पन हुआ।

         प्रशिक्षण में  कुल 10516 मतदान दल अधिकारियों व 320 सेक्टर अधिकारियों को एसएल एमटी, डीएलएमटीएस, एएलएम टी एस द्वारा तकनीकी सामग्री एवं ईवीएम हेण्ड्स ओन के साथ प्रशिक्षण दिया गया।नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, सीकर के निर्देशन में वी. एफ.सी. टीम ने डाक मत पत्र द्वारा मतदान अधिकारियों से नियमानुसार मतदान करवाया| प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने के लिए मुनेश कुमारी सहायक कलक्टर (प्रथम) सीकर, बाबूलाल तहसीलदार (ग्रामीण) सीकर तथा राकेश लाटा साक्षरता अधिकारी एवं सह नोडल प्रभारी प्रशिक्षण एवं रामचन्द्र बगड़िया, डा. चन्द्रप्रकाश महर्षि, राकेश गढवाल, घीसालाल भूरिया, बलदेव बगडिया  उपस्थित रहें।