‘जोबनेर की शान ओजोन’ के होनहारों का धमाल..सीयूईटी में टॉप स्कोर हासिल कर किया कमाल

 

एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के घोषित परिणाम में ओजोन करियर इंस्टीट्यूट के छात्र रमेश चौधरी और साहिल सुण्डा ने अर्जित किए 502 अंक, हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

जोबनेर। कस्बे की पहचान प्रदेशभर में कृषि क्षेत्र की शिक्षा के लिए है। यहां प्रदेशभर से हजारों छात्र कोचिंग लेकर यूजी और पीजी कृषि कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेते है। इस बीच एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) का परिणाम रविवार को जारी हुआ। इस परीक्षा में कस्बे स्थित ओजोन केरियर इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत छात्रों रमेश चौधरी पुत्र बुद्धाराम चौधरी  निवासी बाड़मेर ने 12वीं कक्षा के साथ ही सीयूईटी (आईसीएआर) 600 अंक मे से 502 अंक, साहिल सुण्डा पुत्र श्रवण सुण्डा ने 502 अंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वही छात्र अरुण भादू ने 424 अंक, निकिता रणवा 424 अंक, अशोक मीणा 411 अंक, नेहा चौधरी 394 अंक, हिमांशु सामोता 393 अंक, दिपेन्द्र भाकर 388 अंक, विष्णू गुर्जर 379 अंक, कुलदीप मंदवारिया 377 अंक, आरती बुनकर 373, योगेश स्वामी 373 अंक, नरेश गुर्जर 366 अंक, अंकिता हरितवाल 363 अंक तथा रोहित चौधरी ने 348 अंक अर्जित किए। इस तरह ओजोन करियर इंस्टिट्यूट के सीईयूईसी नतीजो में 400 से अधिक अंक 3 छात्रों ने 350 से अधिक 9 छात्रों ने 300 से अधिक अंक 49 छात्रों ने हासिल कर टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिला सुनिश्चित कर जोबनेर कस्बे में ओजोन का मान बढ़ाया है। मंगलवार को ओजोन में प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित कर कस्बे मे रैली निकाली गई। गौरतलब है कि विगत वर्षों से कस्बे का ओजोन संस्थान कृषि क्षेत्र की परिक्षाओं में बेहतरीन परिणाम देकर सैकड़ो छात्रों के उज्जवल भविष्य की राह सुगम कर रहा है। साहिल और तेजपाल ने 12 वीं के साथ एग्रीकल्चर सब्जेक्ट में  200 में से 200 अंक प्राप्त किए है।