अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया पटवार कार्यालयों का निरीक्षण

दूदू (कार्यालय संवाददाता)। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने गुरुवार को जिले के पटवार मण्डल सावरदा, गाडोता, बोराज, झरना में पटवार कार्यालयों एवं भू अभिलेख निरीक्षक कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर कार्यालय भवनों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उक्त स्थानों पर स्थित पटवार भवनों की स्थिति का अवलोकन किया तथा संबंधित पटवारियों व भू अभिलेख निरीक्षकों से  उनके बैठने के स्थान, मुख्यालय पर उपस्थिति, पटवार कार्यालयों पर नोटिस बोर्ड पर आवश्यक सूचनाओं को प्रदर्शित करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित पटवारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने, कार्यालयों पर नाम अंकित कराने, नोटिस बोर्ड पर अपनी उपस्थिति एवं मोबाइल नंबर की जानकारी आमजन व काश्तकारों को देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी भू अभिलेख निरीक्षकों को उनके संबंधित सर्किल पर उपस्थित रहने, पटवार कार्यालयों का नियमित रूप से  पर्यवेक्षण करने के लिए निर्देशित किया।