जयपुर, नागपुर, गोवा... एक साथ कई एयरपोर्ट पर पहुंचे ईमेल, मिली बम की धमकी

जयपुर, नागपुर, कानपुर, गोवा: नागपुर एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, ईमेल एयरपोर्ट डायरेक्टर आबिद रुई की मेल आईडी पर मिला था. इसकी जानकारी एयरपोर्ट के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को दी गई. एयरपोर्ट प्रशासन ने धमकी भरे ईमेल की शिकायत नागपुर के सोनेगांव पुलिस स्टेशन में की है. एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

जयपुर, नागपुर, कानपुर, गोवा समेत देश के कई हवाईअड्डों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल सोमवार को प्राप्त हुआ था. नागपुर एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल सोमवार सुबह करीब 10 बजे मिला। यह ईमेल एयरपोर्ट डायरेक्टर आबिद रुई की मेल आईडी पर प्राप्त हुआ था। इसकी जानकारी एयरपोर्ट के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को दी गई. एयरपोर्ट प्रशासन ने धमकी भरे ईमेल की शिकायत नागपुर के सोनेगांव पुलिस स्टेशन में की है. एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पुलिस को संदेह है कि यह एक फर्जी ईमेल है और अधिकारियों ने कहा कि ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। पुलिस को शक है कि ये ईमेल फर्जी हैं और दहशत फैलाने के इरादे से भेजे गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। दो दिन पहले कोलकाता समेत देश के कई हवाईअड्डों को इसी तरह के ईमेल मिले थे, जो बाद में फर्जी निकले।

गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट को आधिकारिक ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट की तलाशी ली. हालाँकि, कुछ भी बरामद नहीं हुआ। एयरपोर्ट निदेशक एसवीटी धनमजय राव ने कहा, 'हम अब अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन उड़ान संचालन प्रभावित नहीं हुआ है।